20090602

पर्यटकों से आबाद हुआ कुल्लू

कुल्लू। देशी-विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा नगरी मनाली इन दिनों फुल चल रही है। हिमाचल की इस पर्यटक नगरी के पास और पर्यटकों को खपाने की जगह अब अगले कुछ दिनों तक नहीं बची है। हालत यह है कि मनाली के लगभग सभी होटल भरे हुए हैं। पर्यटन निगम के होटलों में 15 जून तक कोई कमरा खाली नहीं है।
आन लाइन बुकिंग कर रहे पर्यटकों को इंटरनेट में भी होटल न मिल पाने के कारण अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ रहा है। जो पर्यटक बिना बुकिंग करवाए आ रहे हैं वह मंदिरों के सराय व गुरुद्वारों में रातें काट रहे हैं।
यहीं नहीं इस बार कुल्लू व मनाली के बीच रास्ते में पड़ने वाले होटल भी पैक हैं। स्थानीय होटल व्यावसायियों का कहना है कि इस बार मई के शुरूआती दौर में ही पर्यटकों ने कुल्लू-मनाली का रुख कर लिया है। निचले इलाकों में बढ़ी गर्मी के बाद से पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।
सुबह से देर रात तक मनाली माल रोड में पर्यटकों का तांता लगा रहता है। वहीं दुकानें भी देर रात तक खुली रहती हैं।

1 टिप्पणी:

नीरज गोस्वामी ने कहा…

कुल्लू मनाली है ही इतनी खूबसूरत की भीड़ का आना स्वाभाविक है...वहां का एक आध चित्र भी दे देते तो मजा आ जाता..

नीरज